शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद:मारपीट में एक युवक की मौत, आरोपी मौके से फरार; सोलर प्लांट में काम करते थे
शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद:मारपीट में एक युवक की मौत, आरोपी मौके से फरार; सोलर प्लांट में काम करते थे
जैसलमेर के पोकरण स्थित सांकड़ा थाना क्षेत्र के लूणा गांव में एक सोलर प्लांट में कार्यरत दो दोस्तों के बीच शराब पीते समय विवाद हो गया। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे की लाठी से हत्या कर दी। घटना कल रात की है। दोनों दोस्त एक ही कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। मारपीट में असम निवासी चिमनराय की मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सांकड़ा थाना एएसआई खीमाराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसएचओ राणसिंह सोढ़ा ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस रात करीब एक बजे शव को लेकर पोकरण अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने चिमनराय को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन अभी तक पोकरण नहीं पहुंचे हैं। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें