जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास
जेसलमेर/ पोकरण। जिला कलक्टर और आईजीपी की मेहनत लाई रंग, प्रशासन और पुलिस की समझाइश हुई सफल, आज नहीं हो सका बड़ा आंदोलन, लाठी गांव हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, एसडीएम और एसएचओ को एपीओ सहित कई मांगे मानने की थी मांग, जिला कलक्टर ओम कसेरा और आईजीपी संजीव नार्जरी ने दिया विशेष आश्वासन, मुख्य सचिव सहित आलाधिकारियों को भेजे पत्र की धरने पर बैठे दिग्गजों से सौंपी कॉपियां, फिर मान गए धरना प्रदर्शनकारी....शव लेकर हुए लाठी रवाना, आज होगा अंतिम संस्कार, परिजनों के रो रो के हो रहे बुरेहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाएं रही चाक चौंबद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात, वाकई जिला कलक्टर ओम कसेरा ने सुझबूझ से लिया बार बार निर्णय, 'आईजीपी, जिला कलक्टर, एसपी ने बिन्दू अनुसार मांगे स्वीकार के साथ साथ समझाने पर मान गए प्रदर्शनकारी, खैर पोकरण में शांत हुआ माहौल, प्रशासन रहा अलर्ट....पुलिस रही सतर्क, धरने पर बैठे शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह राठौड़, मंहत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रचारक इन्द्रसिंह, मदनसिंह राजमथाई सहित कई दिग्गजों ने दिखाई हर मुद्दें पर समझदारी, आम लोगों की मांग इंटरनेट सेवा को शुरू....ताकि कामगाज में आ सके तेजी।
जेसलमेर/ पोकरण। जिला कलक्टर और आईजीपी की मेहनत लाई रंग, प्रशासन और पुलिस की समझाइश हुई सफल, आज नहीं हो सका बड़ा आंदोलन, लाठी गांव हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, एसडीएम और एसएचओ को एपीओ सहित कई मांगे मानने की थी मांग, जिला कलक्टर ओम कसेरा और आईजीपी संजीव नार्जरी ने दिया विशेष आश्वासन, मुख्य सचिव सहित आलाधिकारियों को भेजे पत्र की धरने पर बैठे दिग्गजों से सौंपी कॉपियां, फिर मान गए धरना प्रदर्शनकारी....शव लेकर हुए लाठी रवाना, आज होगा अंतिम संस्कार, परिजनों के रो रो के हो रहे बुरेहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाएं रही चाक चौंबद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात, वाकई जिला कलक्टर ओम कसेरा ने सुझबूझ से लिया बार बार निर्णय, 'आईजीपी, जिला कलक्टर, एसपी ने बिन्दू अनुसार मांगे स्वीकार के साथ साथ समझाने पर मान गए प्रदर्शनकारी, खैर पोकरण में शांत हुआ माहौल, प्रशासन रहा अलर्ट....पुलिस रही सतर्क, धरने पर बैठे शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह राठौड़, मंहत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रचारक इन्द्रसिंह, मदनसिंह राजमथाई सहित कई दिग्गजों ने दिखाई हर मुद्दें पर समझदारी, आम लोगों की मांग इंटरनेट सेवा को शुरू....ताकि कामगाज में आ सके तेजी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें