जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक,

लॉकडाउन के मद्देनज़र ताजातरीन आदेशों और निर्देशों से अधिकारियों को कराया अवगत,

हर व्यवस्था हो माकूल, हर क्षेत्र में रहें मुस्तैद - नमित मेहता

जैसलमेर, /जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला
कलक्ट्री सभा कक्ष में प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली और सरकार द्वारा
जारी नवीनतम आदेशों और निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए इनकी
पूरी-पूरी पालना किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम
सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, मुख्य जिला
शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला,
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय संयुक्त निदेशक आशुतोष गौतम, जिला
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, औषधि नियंत्रक राजेश मीणा आदि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में
संचालित गतिविधियों, लॉकडाउन के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही
संपादन, जिले में लॉक डाउन की पालना, आगामी दिनों में प्रवासी लोगों के
जैसलमेर आगमन से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा, सरकार द्वारा जारी नई
गाइडलाईन, ग्रामीण क्षेत्रों में फूड़ पैकेट्स वितरण आदि पर विस्तार से
चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में 500 शैयाओं तथा पोकरण में 200 शैयाओं के
कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए होटलों को चिह्नित करने का काम शाम
तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा
कि वे इनसे संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां समय पर पूर्ण करें। विभिन्न
अधिकारियों ने जिले की सम सामयिक गतिविधियों के बारे में जिला कलक्टर को
फीडबेक दिया।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर जिले में कोविड 19 से संबंधित गतिविधियों के
बेहतर निर्वहन के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की और आगे भी इसी टीम
भावना से कार्य करते हुए जिले को सभी प्रकार की चुनौतियों से मुक्त करने
के लिए समर्पित भूमिका निर्वाह करने का आह्वान किया।

टिप्पणियाँ