मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा

 जैसलमेर  जिला जैसलमेर में पोकरण कस्बा में 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण कारण लगातार कस्बें में लाॅकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानोे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनंाक 21.04.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा कस्बा पोकरण का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के साथ वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, नरेन्द्रसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह एवं आनंदसिंह तथा थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
श्रीमान्जी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बा पोकरण के विभिन्न स्थलों में वाहनों द्वारा रूट मार्च किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। आमजन को कोरोना वायरस से अपना एवं अपनों के बचाव के संबंध में संदेष दिया गया। 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अपने विजिट के दौरान विभिन्न नाकों एवं स्थलों पर लगे जाब्ते से मिले तथा उनकी हौसला अफजाई की जाकर उनकी समस्याओं को सुना व आवष्यक निर्देष दिये गये। 

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा
 महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच कर, रामदेवरा में प्रवासी मजदूरों के ठहराये हुए कैम्प पहॅूच कर वहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये। 

त्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें