बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें