रविवार, 24 सितंबर 2017

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें