गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।


बाड़मेर जयपुर महापौर बदलने के साथ कुछ स्थानों पर सभापति बदले जाने की संभावनाएं बलवती हो गयी।।खासकर जिन स्थानों पर कांग्रेस के सभापति कुछ वोटो से बने हैं।इसमें बाड़मेर शामिल हैं।कांग्रेस समर्थित सभापति का कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण हो गए।नियमानुसार दो साल बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता हैं बाड़मेर बीजेपी इस दिशा में अब घोड़े दौड़ा रही हैं।सभापति की नकारात्मक कार्य प्रणाली ने बाड़मेर शहर का बेडा गर्क करने के साथ बाड़मेर शहर का विकास अवरुद्ध कर दिया।।बीजेपी के विरोध में एक बड़ा पहलु नगर परिषद की कार्य प्रणाली हैं।अगर नगर परिषद में बीजेपी राजनितिक दांव खेल बीजेपी का सभापति बना दे तो आगामी बिधानसभा चुनावो में बीजेपी के लिए राह आसान होगी।वर्तमान में शहर में जो विकसा कार्य होते दिख रहे हैं।कई दशकों बाद शहर का मास्टर प्लान स्वीकृत हुआ है या सरकारी योजनाओं की जो मॉनिटरिंग हो रही है उसके पीछे केवल मात्र आयुक्त का योगदान हैं।।आयुक्त ने अपनी कार्य शैली से काफी लोगो को प्रभावित किया।इस वक़्त वो बिना किसी राजनितिक दबाव के जनहित और राज सरकार हित कार्यो में जुटे हैं।उन्हें शाहयोग करने के लिए सत्ताधारी पार्टी का सभापति बीजेपी के स्थानीय नेता दे सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी में यह मंथन शुरू हो गया।।वरिष्ठ नेता और पार्षद दिलीप पालीवाल को बीजेपी चेयरमेन बनाने के लिए कसरत शुरू कर चुकी हैं।सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता वसुंधरा राजे तो तीन साल के जश्न में एक जश्न बाड़मेर का जोड़ना चाहते हैं।।आने वाले कुछ दिनों में रणनीति के तहत सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता हैं।।दिलीप पालीवाल को कांग्रेस के कुछ पार्षद समर्थन करने को तैयार हैं।अपने ही बोर्ड और सभापति की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट चल रहे आधा दर्जन कांग्रेस के पार्षद बीजेपी को समर्थन करने को तैयार बताये जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले दो सालों में बाड़मेर शहर में विकास की सम्भावना बनती हैं।।बीजेपी के पार्षदों के साथ कांग्रेस के कई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीजेपी के आलाकमान को अपनी अच्छा जता चुके हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें