बुधवार, 8 जुलाई 2020

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ सौगात दी ,पूनम स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ  सौगात दी ,पूनम  स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान 



जैसलमेर
नगर परिषद  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शहर के ह्रदय स्थल पर बने खेलों के मुख्य केंद्र शहीद पूनम सिंह स्टेडियम के विकास के लिए आगे आकर तकनिकी अधिकारीयों को मेगा प्लान बनाने के निर्देश दिए वहीँ खिलाडियों को सौगात देते हुए पूनम स्टेडियम में निजी खर्चे से अपने स्वर्गीय पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में पानी की प्याऊ बनाने की घोषणा की ,प्याऊ निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा ,सभापति कल्ला शहीद पूनम सिंह भाटी स्टेडियम का निरीक्षण करने नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण  गहलोत ,समाजसेवी मेघराज सिंह भाटी  ,पार्षद देवी सिंह चौहान के साथ पहुंचे,कल्ला ने स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के लिए नव स्थापित जिम का अवलोकन किया ,उन्होंने जिला फुटबॉल संघ द्वारा पूनम स्टेडियम के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की पूनम स्टेडियम में चार दशकों से विकास की मांग हो रही हैं ,बुजुर्ग खिलाडी पूनम स्टेडियम के अस्तित्व को लेकर चिंतित थे ,अब बास्केटबॉल कोर्ट और जिम की स्थापना के साथ पूनम स्टेडियम के विकास का नया दौर शुरू होगा ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,स्टेडियम में खेल और खिलाडियों के विकास के विभिन पहलुओं पर चर्चा की ,उन्होंने खिलाड़ियों के लिए पेयजल का प्रबंध करते हुए अपने पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में निजी खर्चे से  जैसलमेर शैली की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की,,साथ ही स्टेडियम में पानी के टेंक ,सिंथेटिक ट्रेक निर्माण ,मैदान को घासयुक्त बनाने के साथ खेलो के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा देते हुए अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत को मेगा विकास प्लान बनाने का निर्देश दिया ,स्टेडियम में जिला फूटबाल संघ संयोजक चंदन सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,अजय सिंह राहड़ ,सैनिक अकेडमी के प्रयाग सिंह ,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लादीन ,शैलेन्द्र सिंह ,महेंद्र तंवर से स्टेडियम के विकास को लेकर विभिन कार्यो पर चर्चा की ,

जिम का निरीक्षण 

सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत ने निवर्तमान जिला कलेक्टर नामित मेहता और जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले में स्थापित पहली आधुनिक जिम का निरीक्षण किया ,उन्होंने फुटबॉल संघ के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की जिम की स्थापना से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी ,उन्होंने शीघ्र जिम के विस्तार का विश्वास दिलाया ,

चार दशकों बाद स्थानीय निकाय ने ली सुध खिलाड़ियों की 

पूनम स्टेडियम जैसलमेर के लिए खास आक्रषण का केंद्र होने के बावजूद खेल और  खिलाड़ियों के विकास के कोई प्रयास नहीं हुए जबकि अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव के खास कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हे व्ही राष्ट्रिय दिवस इसी स्टेडियम में मनाये जाते हैं ,मगर विकास को लेकर किसी ने सुध नहीं ली ,इससे पहले निवर्तमान  कलेक्टर नमित मेहता और अब सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला इसके विकास के लिए आगे आये ,खिलाड़ियों ने सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला  आभार व्यक्त किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें