बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर, 5 फरवरी/जैसलमेर नगर परिषद के दस्ते ने पॉलिथीन जब्ती की आकस्मिक कार्यवाही कर एक बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त किया है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए समय-समय पर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्ती का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि अहमदाबाद-बाड़मेर होती हुई जैसलमेर आ रही बस में भारी मात्रा मे पॉलिथीन का परिवहन किया जा रहा है।

 इस पर आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर के नेतृत्व मेंं धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियन्ता, सुशील यादव कनिष्ठ अभियन्ता, सवाई सिंह उज्ज्वल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, अशोक मीणा कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, चूनाराम चौधरी कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक, गोविन्द राम होम गार्ड व ड्राईवर करनाराम द्वारा बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर प्रातः 07.15 बजे बस नं. आरजे 15 पीए 3100 से 29 कट्टे लगभग 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई।

आयुक्त राय ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण एवं परिवहन करना कानूनन अपराध है।

उन्होंने समस्त शहरवासियों एवं वाहन चालकोेंं से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण एवं परिवहन न करें। भविष्य में भी नगर परिषद् द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें