सांसद बोलीं- मेरे घर के सामने पुलिस रिश्वत ले रही;VIDEO:SP को वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की, कहा- दिनदहाड़े लूट मचा रखी है
सांसद बोलीं- मेरे घर के सामने पुलिस रिश्वत ले रही;VIDEO:SP को वीडियो भेजकर कार्रवाई की मांग की, कहा- दिनदहाड़े लूट मचा रखी है
अलवर ओवरलोड गाड़ियों से वसूली का वीडियो भरतपुर सांसद संजना जाटव ने SP संजीव नैन को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर के बाहर दिनदहाड़े, खुलेआम पुलिस वाले वसूली कर रहे हैं। रिश्वत नहीं देने पर ड्राइवर्स के साथ मारपीट की जाती है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो अलवर के खेड़ली का है। SP ने इस मामले की जांच कठूमर (अलवर) सीओ को सौंपी है।
सांसद के घर के बाहर खड़ी थीं गाड़ियां
सांसद संजना जाटव ने बताया- मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे घर (खेड़ली) पहुंची थी। घर के बाहर तूड़ी से भरे ओवरलोड वाहन खड़े थे। सामने एक पुलिस की जीप थी। पुलिसकर्मी ओवरलोड वाहन वालों से रिश्वत ले रहे थे। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा। वीडियो बनवाया।
यह सब देखने के बाद मैं पुलिस की जीप की तरफ जाने लगी। यह देखकर पुलिसकर्मी आगे निकल गए। बाद में ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि उनसे पैसे लिए जाते हैं। वर्ना गाड़ी को बंद करने की धमकी दी जाती है। इसके बाद सांसद ने पीड़ित ड्राइवर्स से एक शिकायती पत्र लिया। इसे अलवर एसपी को भेजा। घटना का वीडियो भी एसपी को भेजा गया।
SP बोले- दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई
अलवर एसपी संजीव नैन ने कहा- सांसद जाटव का रात को फोन आया था। उनकी शिकायत थी कि पुलिसकर्मियों ने ओवलोड वाहनों से पैसे लिए हैं। इसके बारे में संबंधित पुलिसकर्मी से पता कराया।
पुलिसकर्मी के अनुसार, उसने किसी से फोन पर बात की थी। ड्राइवर ने खुद का मोबाइल देकर बात कराई थी। फिर भी मामले की जांच डीएसपी कठूमर को सौंपी है। वे जांच करेंगे। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें