रविवार, 7 जून 2020

अलवर पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार

             अलवर    पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार


अलवर , परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री विशनाराम विश्नीई अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहाण् पुलिस अधीक्षक वृत्ताधकारी वृत थानागाजी के निर्देशन में पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी श्री हनुमान सहाय उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 घटना क्रमः.  दिनांक 01ण्06ण्2020 को जरिये टेलीफोन सूचना मिली दी गई कि ग्राम निजरा में एक व्यक्ति कुए में गिर कर मर गया है इस इतला से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर  पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी हनुमान सहाय एसआई मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना टहला मय जाप्ता मय थाना टहला जाप्ता थाना जाप्ता नारायणपुर ए थाना थानागाजी जाप्ता के गांव निजरा पहुंचा जहां आरोपीयान द्वारा जानबूझकर पुलिज जाप्ता को बुलाकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने की योजना बनाई गई । तथा शक्स हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा को कुए में पूर्व में उतार कर पुलिस को बुला लिया । जहां काफी लोग इकडे हो रहे थे । कुए में उतरे हुए शक्स को गाँव वालो व पुलिस जाप्ता की मदद से बाहर निकाला और नाम पता पुछा तो अपना नाम हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा होना बताया जिससे नाम पता पुछने के बाद वहाँ पर मौजुद लोगो को व अपने भाई को आवाज देकर कहा कि पुलिस वालो की गाँव मे आने की हिम्मत कैसे हो गई । अब एक भी पुलिस वाला बचकर नही जाने चाहिये । पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी द्वारा हजारी को इलाज हेतू एम्बूलैन्स से अस्पताल भेजने के लिए बिठाने लगे तो गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा हजारी को इलाज के लिए लाने मे बाधा पहुंचाने लगे और एम्बुलैन्स के आगे रास्ता रोककर खडे हो गये । तथा वहाँ पर खडे लोग पुलिस पर पथराव करने लग गये पुलिस जाप्ता द्वारा पथराव का बमुश्किल बचाव किया तथा बाबूलाल एएसआईए सियाराम कानिण्नण् 1484 के साथ धक्का मुक्की की। जिनका पीछा कर स्वंय को बचाते हुये पुलिस जाप्ता द्वारा दो व्यक्तियो को पकडा जिनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा निवासी निजरा तथा दुसरे ने अपना नाम सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा निवासी निजरा होना बताया जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हमने पुर्व नियोजित प्लान के मुताबिक हजारी को पाईप के जरिये कुये मे उतार दिया तथा  हमने पुलिस पर धक्का देकर कुये में गिराने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुलाकर गाँव के लोगो व कालापाडा के लोगो के खिलाफ कल जो मुकदमा दर्ज हुआ था तथा आये दिन शराब की भट्टियाँ तोड कर जाने व शराब के मुकदमे के मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं करने देने के लिए हमने पुलिस के साथ गाँव मे बुलाकर मारपीट करने की योजना बनाई थी । पकड़े गये व्यक्ति व थाने के जाप्ता से कानिण्राजेशए सियाराम ने बताया कि पथराव करने वाले व राज कार्य मे बाधा डालने वाले सुरदास पुत्र लल्लूराम निवासी निजराए पुष्पेन्द्र निवासी कालापाडाए छोटू पुत्र कानाराम निवासी निजराए सुकराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजराए अजयराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर व अन्य लोग थे जो भाग गये । वापसी पर उक्त मुलजिमान के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा न ण्101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी थाना थानागाजी के जुम्मे की गई । व मुलजिमान 1ण्कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा 2ण्सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी निजरा थाना प्रतापगढ को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे दिनांक 01ण्06ण्2020 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है।

कार्यवाहीः. मुकदमा नम्बर 101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे मुलजिम पुष्येन्द्र पुत्र हनुमान सहाय उम्र 25 साल निवासी कालापारा थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर राज ए को दस्तयाब किया जाकर व थाना थानागाजी को सुपुर्द किया गया । जिसे मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें