मंगलवार, 19 मई 2020

अलवर, लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अलवर,  लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 


अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन 4ण्0 की गाइडलाइन्स की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध राजस्थान महामारी अध्यादेशए 2020 की धारा 4 के अन्तर्गत जिला पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में सार्वजनिक स्थान पर थूकनेए फेस मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग नहीं रखने पर कुल 65 कार्यवाही की गयी ।
----------------------------------------------------------

6 साल से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार                   

अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार स्थाई वारन्टियों की घरपकड हेतु श्री नरेश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत उत्तर शहर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पुण्निण् के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः.    टीम  द्वारा  वांछित स्टेण्डिंग वारन्टियों की धडपकड के दौरान न्यायालय श्री विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट नम्बर 1 व 2 अलवर से 6 साल से फरार स्थाई वारन्टी फूलसिह पुत्र श्री गंगा सहाय जाति मीणा उम्र 51 साल निवासी मकान नम्बर 20 मीना कांलोनी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर को  गिरफ्तार किया गया । जिसके 5 स्थाई बारन्ट थाना एनईबी से व एक स्थाई बारन्ट थाना कोतवाली अलवर से  है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें