100 पेटी अवैध देशी शराब से भरी एक पिकअप जप्त कर मुल्जिम गिरफ्तार
अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियानए अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
घटना का विवरण . दिनांक 18.05.2020 को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब भरकर राजगढ की तरफ से आ रही है जिस पर टीम द्वारा गौर पहाडी तिराये पर नाकाबंदी की गई समय करीब रात्रि 10ण्30 बजे स्पीड में एक पिकअप गाडी मौजपुर की तरफ से आती दिखाई देने पर टीम ने पिकअप को रोकना चाहा जिस पर पिकअप चालक गाडी को तेज गति से भगाकर ले गया जिसकी पीछा कर टीम द्वारा सीएचसी लक्ष्मणगढ के पास में पिकअप आर जे 29 जीए 1047 को पकडा एवं चैक कियाए तो पिकअप में अवैध देशी शराब की 100 पेटिया मिली । जिनको जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । आदि पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।
।
...............................................................
अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियानए अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
घटना का विवरण . दिनांक 18.05.2020 को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब भरकर राजगढ की तरफ से आ रही है जिस पर टीम द्वारा गौर पहाडी तिराये पर नाकाबंदी की गई समय करीब रात्रि 10ण्30 बजे स्पीड में एक पिकअप गाडी मौजपुर की तरफ से आती दिखाई देने पर टीम ने पिकअप को रोकना चाहा जिस पर पिकअप चालक गाडी को तेज गति से भगाकर ले गया जिसकी पीछा कर टीम द्वारा सीएचसी लक्ष्मणगढ के पास में पिकअप आर जे 29 जीए 1047 को पकडा एवं चैक कियाए तो पिकअप में अवैध देशी शराब की 100 पेटिया मिली । जिनको जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । आदि पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।
।
...............................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें