सोमवार, 4 मई 2020

अलवर ,कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


 
धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

    अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 08 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 35 वाहनों का चालान किया गया एवं 19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर पुलिस की आमजन से पुनः अपील 

                                      अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में की गई अपील के सम्बन्ध में पुनः अपील की जाती है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान अलवर शहर के पूर्व की भांति निम्न बाजार क्रमशः बजाजा बाजारए मालाखेडा बाजारए मुंशी बाजारए तिलक मार्केटए चूडी मार्केटए रामानन्द मार्केटए वीर चौक मार्केटए चर्च रोड बाजारए केडलगंज कटला बाजारए काशीराम के घंटाघर रोड बाजारए शिवाजी पार्क बाजार बन्द रखा जावेए इसके अतिरिक्त समस्त मॉल कॉम्प्लैक्स सभी क्षेत्र के बन्द रहेंगे । पूर्व से इन क्षेत्र में खुली हुई दुकानें जो किसी भी बाजार में हों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खुली रहेंगी ।

 जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आप मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखें । कोई भी व्यक्ति सांय 07.00 बजे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। यदि आप अति आवश्यक कार्य हेतु घर से चौपहिया अथवा दुपहिया वाहन से निकलते हैं तो चौपहिया वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति व दुपहिया में एक ही व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे । पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगेए किसी भी प्रकार के सामाजिकए धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
-----------------------------------------------------------------------------------------

कार सहित 60 लीटर हथकड शराब जप्त व दो तस्कर गिरफ्तार
एवं मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब ले जाते दो व्यक्ति किये गिरफ्तार

      अलवर    हथकड कच्ची शराब की रोकथाम एवं इसका कारोबार करने वालो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने हेतु श्री परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा निर्देष फरमाऐं गये। जिसकी पालना में श्री विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री सपात खाॅन वृताधिकारी वृत ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विषेष टीम (डीएसटी) एवं पुलिस थाना अरावली विहार के मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही नम्बर-1- दिनांक 04.05.2020 को मुताबिक सूचना पर टीम द्वारा ढाईपैडी तिराये पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान डीएसटी से मिली सूचना के आधार पर कार नं. आरजे 20 सी 7728 को चैक किया गया तो कार के अन्दर दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनका नाम पता पूंछा तो कार चालक ने अपना मनोज सैनी पुत्र श्री चेतराम सैनी जाति सैनी उम्र 45 साल निवासी रूपबास रोड भवानीतोप थाना अरावली विहार अलवर व दूसरे ने अपना नाम हरभजन सिंह पुत्र श्री भानसिंह जाति मजहबी सिख उम्र 46 साल निवासी एरोड्रम रोड सरदार काॅलोनी थाना षिवाजीपार्क अलवर होना बताया। कार चैक की गई तो कार की डिक्की में रखे दो कैन प्लास्टिक के हथकड शराब से भरे हुये मिले। जिनमें एक कैन में करीब 40 लीटर व दूसरे कैन में करीब 20 लीटर हथकड शराब भरी हुई मिली। इस पर कुल हथकड शराब करीब 60 लीटर को मौके पर जप्त कर मुलजिम मनोज सैनी व हरभजन सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा हथकड शराब के परिवहन में काम में ली गई कार नं0 आरजे 20 सी 7728 को भी जप्त किया गया है। दोनो आरोपीगण मनोज सैनी व हरभजन सिंह के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


दो कैन जिनमें करीब 60 लीटर हथकड कच्ची शराब
एक कार नं0 आरजे 20 सी 7728

कार्यवाही नम्बर-2- दिनांक 03.05.2020 की देर रात्री गष्त के दौरान मुताबिक सूचना पर ढाईपैडी तिराये पर ही मोटर साईकिल पर 10 लीटर हथकड शराब ले जाते हुये मुलजिम 1-त्रिलोकीनाथ पुत्र श्री नन्दलाल जाति यादव उम्र 49 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर 2-अमित यादव पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार जाति यादव उम्र 35 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर को गिरफ्तार उनके कब्जे से मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब जप्त कर दोनो आरोपीगणों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


-------------------------------------------------------

कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


अलवर परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने कोरोना वायरस की भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कार्यवाही करने पर दिये गये निर्देशानुसार श्री विशनाराम विश्नोई, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा, वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया।

कार्यवाहीः- दिनाक 03ण्05ण्2020 को कठूमर क्षेत्र मे कठूमर खेडली की आवाजए युवा संगठन कठूमर व अपना कठूमर वाट्सएप ग्रुफ मे कोरोना महामारी को लेकर एक भ्रामक पोस्ट सभी भाईयो को सूचित किया जाता है कि अभी अभी पुख्ता सुचना मिली है कि बेरका ग्राम के जाटव वस्ती के 5 लडके जो की फरीदाबाद मे जाँव करते थे वहा से निकले अपने गाव आने के लिये तो उनका टैस्ट लिया गया टेस्ट लेने के बाद से वहाँ से निकल गये और अभी अभी उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है पुलिस उनकी तलाश मे है वह लडके अभी तक अपने घर नही पहुच पाये है पुलिस ने उनके घरो पर डेरा डाल रखा है अत आप सभी से निवेदन है कि आप के आस पास अगर कोई भी अनजान शक्श दिखे तो प्लीज सूचना करे हो सकता है कि यह आपके आस पास मे है क्योकि वह पुलिस से छुप रहे है जिससे क्षेत्र की जनता मे अफवाह फैल गई । व लोगो मे भय व्याप्त हुआ व विभिन्न लोगो के फोन आने लगे इस पर थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा पु0 नि0 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाट्स एप ग्रुप मे भ्रामक मैसैज वायरल करने वाले 1. मुखराम पुत्र श्री बुद्दीराम जाति जाटव उम्र 33 साल निवासी कठूमर 2.लवली उर्फ विष्णु पुत्र प्रभाती जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी कठूमर 3. बन्नैसिह पुत्र धनश्याम जाति जाटव उम्र 42 साल निवासी चावड का नगला थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व उनके विरुद्द आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की गई ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें