शनिवार, 2 मई 2020

अलवर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो बचने वाले गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

   अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 09 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 16 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

========================================
लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो  बचने वाले गिरफ्तार

       अलवर परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोड  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध जिला अलवर एवं वृताधिकारी वृत उत्तर शहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना षिवाजी पार्क के थाना इंचार्ज श्री मालीराम उनि मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः- टीम द्वारा दिनांक 01ण्05ण्2020 को संाय करीब 08.00 बजे जरिये टेलीफोन कन्ट्रौल रुम अलवर से सूचना मिली कि एरोड्रम रोड रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो पर बेच रहे है जिस पर थाना इंचार्ज मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर पहुँचा तो दुकान के बाहर लगे काउन्ट पर दो गत्ते के छोटे.छोटे कार्टून व एक प्लासिटक की थैली रखी हुई मिली गत्ते के कार्टूनो को चैक किया तो कार्टूनो मे 11 पैकेट गोल्ड फ्लैकए 2 पैकेट क्लासिकए1 पैकेट फोर स्कावायरए 5 पैकेट माल बोरौए 2 पैकेट टोटल सिगरेट के व प्लास्टिक की पन्नी मे 45 रजनी गन्धा पान मसाला की पुडिया मिली दुकान व काउन्ट पर काम करने वाले तीनो व्यक्तिये से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 35 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर दूसरे ने अपना नाम मनीष दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 38 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर व तीसरे ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र श्री बिलेस्वर जाति रविदास उम्र 24 साल निवासी देसुला थाना एमआईए अलवर होना बताया हम तीनो मिलकर लाँक डाउन के दौरान चुपचाप ग्राहको को सिगरेट व गुटखा बेचते है हमारे मे से एक पुलिस अधीकारी व प्रशासनिक अधिकारीयो का आने जाने का ध्यान रखता है और तीनो मिलकर अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा बेचते है। शख्सो से लाँक डाउन के दौरान तम्बाकु उतपादन सामग्री बेचने बाबत लाईसैन्श या परिमीशन बाबत पूछा तो नही होना बताया । उपरोक्त शख्सो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लाँक डाउन के दौरान धुम्रपान साम्रगी अपने कब्जे मे रखकर के विक्रय करना अपराध धारा 9ध्11 राजस्थान धुम्रपान निषेध व अधुम्रपाई व्यक्तियो के स्वास्थय का संरक्षण अधिनियम 2000 का घटित होना पाया जाने पर शक्सो के पास मिली उपयुक्त धुम्रपान सामग्री को बतौर वजह सबुत जरिये फर्द जब्त किया व तीनो शक्सो  को उनके जुर्म से आगाह कर धारा उपरोक्त मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

 --------------------------------------------------------------
लाँकडाउन मे अवैध हथकड शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही दृ 12 लीटर अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

 अलवर   कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा सुपुर्ण भारत मे लोकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी  की पूर्ण पालना व लाँकडाउन के दोरान अवेध हथकड शराब की धरपकड हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानासर श्री पुष्पेन्द्रसिह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री दीपक शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अलवर के नेतृत्व मे मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नौगावा अलवर  द्वारा टीम का गठन किया गया ।

सक्षिप्त विवरण
      दिनाक 01ण्05ण्2020 को टीम द्वारा थाने से लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की तलाश करता हुआ लालदास गेट पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर के सामने अवैध शराब बैच रहा है । आदि सुचना पर मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर पहुचा तो एक व्यक्ति रबड टयूब लेकर बेचता दिखाई दिया ।  जिसे टीम की मदद से पकड कर रबड टयूब को चैक किया तो रबड टयूब जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला जिसे सूघा व चखा व चैक किया तो रबड टयूब मे करीब 12 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली । उक्त शख्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम पूरणसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 45 साल निवासी मुबारिकपुर थाना नोगावा जिला अलवर होना बतायाए जिसके कब्जे में मिली हथकढ शराब अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया इस प्रकार शक्स द्वारा अपने कब्जे मे हथकढ शराब रखना धारा 16ध्54 आबकारी एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
-------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें