शनिवार, 2 मई 2020

अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’

   अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’


कार्यवाही
        अलवर  परिस देशमुख आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर के द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते सरकारी कमचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व राजकार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिह राठोड अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व श्री दीपक कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत दक्षिण के निर्देशन में थाना हाजा पर एक विशेष टीम गठीत कर दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर व दिनांक 30.04.20 को मुल0 आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार व दिनांक 1.05.20 को मुल0 साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर तथा आज दिनांक 2.05.2020 को मुलजिमान साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल, वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
          दिनांक 24.04.2020 को श्री मांगीलाल हाल कार्य. तहसीलदार तहसील रामगढ जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैं व मेरे साथ अन्य कर्मचारीयों द्वारा केसरोली, चोरोटी पहाड में कोविड-19 महामारी के संबंध में लोगों को धारा 144 व सोशियल डिस्टेंसिंग, आखातीज पूर्व पर बाल विवाह न करने तथा रमजान के महिने में अनावश्यक भीड ना करने के लिए लोगों को समझाईश करने गये। चोरोटी पहाड से बटेसरा आते समय एक ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध खनन करके बटेसरा की ओर आ रहा था जो सरकारी गाडी के देखकर ट्रेक्टर व ट्रªोली मय पत्थरों के छोडकर भाग गया तथा कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थराव कर दिया आदि पर मु0नं0 151/2020 धारा 143,353,336 व 188 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व में दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया ततपश्चात दिनांक 30.04.20 को मुलजिम आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया तथा मुलजिम साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को दिनांक 1.05.2020 को गिरफतार किया जाकर मुलजिम की इत्ला 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत ट्रªेक्टर महिन्द्रा डीआई मय पत्थरों के बरामद किया जा चुका है। एवं आज दिनांक 2.05.20 को मुल0 वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें