शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर। पर्यावरण प्रदूशण वर्तमान समय के परिदृष्य में हमारे ग्रह द्वारा सामना किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है। यह एक वैष्विक मुद्दा है और पर्यावरण प्रदूशण तब होता है जब मानव गतिविधियां पर्यावरण में प्रदूशण का परिचय देती हैं, जिससे दिनचर्या की प्रक्रिया बाधित होती है सीमा सुरक्षा बल की 46वी बटालियन बरमसर के समादेश्टा श्री सतीष कुमार षास्त्री के मार्गदषन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर से निकली साईकिल यात्रा को मजबूती प्रदान करते हुए अपने कार्मिकों को इस संदेष यात्रा में षामिल किया। 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने बरमसर स्थित मुख्यालय से श्री राजेन्द्र सिंह, द्वित्तीय कमान अधिकारी ने टीम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण संदेष यात्रा का नेतृत्व किया। 46वी वाहिनी के जवान जिनमें आरक्षक सुभाश सरगरी, आरक्षक सिमरन विष्वास, आरक्षक टिरियाव्रत, आरक्षक बाबूलाल बलाई एवं आरक्षक जयदेवा टी ने साइकिलों के साथ अजमेर से आये उपरोक्त साइकिल रैली के संदेषकों के साथ तनोट तक साईकल पर पर्यावरण सरंक्षण एवं पर्यावरण प्रदूशण बचाव संदेष जन-जन तक पहुँचानें का बीड़ा उठाया। रैली में जल प्रदूशण, वायु प्रदूशण एवं ध्वनि प्रदूशण पर लोगों का विषेश ध्यान दिलाया एवं जागरूक किया।

पर्यावरण संबधी प्रयत्नों में पहले भी गौरतलब है कि 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में जल षक्ति अभियान के तहत ‘जल संरक्षण एवं जल बचाओ’ अभियान चलाकर जैसलमेर के लोगों में एक नया जोष भरा एवं जाग्रति पैदा की जिसे पूरे जैसलमेर में सराहा गया एवं जल षक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह षेखावत ने भी सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ट्वीट कर प्रंषसा की। सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां तक और देष सुरक्षा में मुस्तैद है वहीं सामाजिक एवं पर्यावरण उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में भी अग्रणी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें