पाक को करारा जवाब, भारत ने बनाए 3 बंकर:पाकिस्तान ने अपना एक बंकर किया ढेर, टॉयलेट की आड़ में बनाए

 पाक को करारा जवाब, भारत ने बनाए 3 बंकर:पाकिस्तान ने अपना एक बंकर किया ढेर, टॉयलेट की आड़ में बनाए



बाड़मेर पाकिस्तान ने जीरों लाइन के नजदीक टॉयलेट के नाम पर बंकर बना लिए। भारत के बार-बार ऐतराज और कमाडेंट स्तर की मीटिंग के बाद भी पाक मुकरता रहा। तब भारत की ओर से ईट का जवाब पत्थर से दिया और तीन बंकर बना दिए। नतीजा पाक ने अपना एक बंकर खुद ही खुर्दबुर्द कर दिया। अब जीरों लाइन के पास एक बंकर और बचा है।


दरअसल, पश्चिमी राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक लगातार इंटरनेशनल नियमों की अनदेखी कर रहा है। बाड़मेर के गडरा इलाके के नजदीक गडरा फोरवर्ड के सामने बॉर्डर के 150 मीटर अंदर पाक ने अवैध निर्माण कर बंकर बना दिया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फ्लैग मीटिंग में आपत्ति जताई तो जवाब मिला- ये टॉयलेट है। भारत ने अपील की और चेतावनी भी दी, पर पाक नहीं माना। फिर एक और बंकर बनाने लगा। तब बीएसएफ ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए सामने तीन बंकर बना दिए। नजीता यह रहा कि पाक ने खुद ही बंकर ध्वस्त कर दिया।


बीएसएफ डीआईजी पाकिस्तान ने एक बंकर हटा दिया है। हमने तीन बना लिए है। हम सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखे हुए है।


अब एक पाकिस्तान का, तीन भारत के


पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बंकर हटाने के बाद बीएसएफ से तीन बंकर हटाने की शर्त रखी, भारत अब इस पर अड गया है कि पाक जब तक जीरो लाइन के पास बना एक बंकर नहीं हटाता तब हमारे बंकर भी नहीं हटेंगे। जीरों लाइन के पास बनाने से यदि नियम नहीं टूट रहे तो फिर हमारे भी सही है।

 

टिप्पणियाँ