शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर, सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित

बाड़मेर,  सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित


बाड़मेर,10 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव, बाखासर मंे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 
इस दौरान 115 वीं वाहिनी के समादेष्टा पी.के.शर्मा,चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव ने ग्रामीणांे को स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन के साथ स्वच्छता के महत्व को बताया। चिकित्सा शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकांे ने सरहदी गांव भलगांव, बीकेडी, बछवाल, लालपुर,चंदासनी के ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच की। ग्रामीणांे को चिकित्सकीय जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर समादेष्टा पी.के.शर्मा,द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,उप समादेष्टा हिमाद्रा उंदेरिया,उप समादेष्टा जे.पी.यादव,सवाई सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव, निरीक्षक जवाहर यादव, भलगांव सरपंच वीरमाराम, रतनसिंह बाखासर समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर मंे करीब 500 ग्रामीणांे को लाभांवित किया गया। ग्रामीणांे ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

पंचायतीराज चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन,
चतुर्थ चरण की अधिसूचना दुबारा जारी होगी
बाड़मेर,10 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों में परिवर्तन किया गया है। चतुर्थ चरण के मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना दुबारा जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बालोतरा पंचायत समिति की समस्त 38 ग्राम पंचायतांे, गिड़ा की समस्त 36, गुड़ामालानी की समस्त 31, समदड़ी की समस्त 26, कल्याणपुर की समस्त 29 ग्राम पंचायतांे एवं फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे से 4 ग्राम पंचायतांे गंगासरा, बाधा, गौड़ा, ओगाला तथा पायला कलां पंचायत समिति की 20 मंे 3 ग्राम पंचायतांे खुड़ाला, नई उंदरी, आगलियाला मंे 17 जनवरी को पंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्हांेने द्वितीय चरण मंे सिणधरी पंचायत समिति की समस्त 30 ग्राम पंचायतांे, पायला कला पंचायत समिति की 20 मंे से पहले चरण मंे शामिल तीन ग्राम पंचायतांे को छोड़कर 17 ग्राम पंचायतांे, गडरारोड़ पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे, बाड़मेर ग्रामीण की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे मंे सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण मंे बायतू पंचायत समिति की संपूर्ण 38 ग्राम पंचायतांे, फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे प्रथम चरण मंे शामिल गंगासरा, बाधा, गोड़ा एवं ओगाला को छोड़कर 18 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 540 मतदान केन्द्रांे पर 167 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 1215 वार्ड पंचांे, द्वितीय चरण मंे 334 मतदान केन्द्रांे पर 121 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 793 वार्ड पंचांे तथा तृतीय चरण मंे 160 मतदान केन्द्रांे पर 56 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे का चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। यहां 17 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 14 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 21 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 22 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 20 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 28 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। जबकि उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें