बाड़मेर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्री का वितरण
चौहटन, 24 दिसंबर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनोर में 50 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की तरफ से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट शाम कपूर, सीसुब 50 वी वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ,रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे । इस दौरान राउमावि केलनोर व राउमावि मिठड़ाऊ के मध्य वॉलीबाल मैच खेला गया जिसमें मिठड़ाऊ टीम विजेता रही । इस दौरान सूचना एंव प्रसारण विभाग जयपुर की ओर से जल बचाओ थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी । सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों को कंप्यूटर, इन्वर्टर,पुस्तकें व शौचालय सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें 280 चश्मों का वितरण किया गया। मेडिकल कैम्प में दृष्टि अस्पताल बाड़मेर के डॉ. शंकर सिंह राजपुरोहित, डॉ. थिरूपती मूढ एसीएमओ, डॉ. वसुंधरा यादव एसीएमओ , डॉ शंभूराम गढ़वीर ने अपनी सेवाएँ दी । इस मौके पर कमांडेन्ट शाम कपूर एवं कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी ने उपस्थितजनों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के महत्व को समझाया । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार , उप कमांडेंट राहुल रंजन,केलनोर सरपंच हमीर सिंह सोढ़ा,उपस्थित रहे ।
चौहटन, 24 दिसंबर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलनोर में 50 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की तरफ से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट शाम कपूर, सीसुब 50 वी वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ,रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे । इस दौरान राउमावि केलनोर व राउमावि मिठड़ाऊ के मध्य वॉलीबाल मैच खेला गया जिसमें मिठड़ाऊ टीम विजेता रही । इस दौरान सूचना एंव प्रसारण विभाग जयपुर की ओर से जल बचाओ थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी । सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों को कंप्यूटर, इन्वर्टर,पुस्तकें व शौचालय सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें 280 चश्मों का वितरण किया गया। मेडिकल कैम्प में दृष्टि अस्पताल बाड़मेर के डॉ. शंकर सिंह राजपुरोहित, डॉ. थिरूपती मूढ एसीएमओ, डॉ. वसुंधरा यादव एसीएमओ , डॉ शंभूराम गढ़वीर ने अपनी सेवाएँ दी । इस मौके पर कमांडेन्ट शाम कपूर एवं कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी ने उपस्थितजनों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के महत्व को समझाया । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार , उप कमांडेंट राहुल रंजन,केलनोर सरपंच हमीर सिंह सोढ़ा,उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें