शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा ,हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला अधिकारी

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा डालने के लिए केयर्न की तानाशाही।।जन प्रतिनिधियों और मीडिया को अंदर आने से रोका।हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला  अधिकारी ।।विधायको का सरे आम अपमान।।


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे  का पहला कार्यक्रम केयर्न के उद्यमिता विकास केंद्र में रखाबोगस ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विख्यात हो चुके इस केंद्र में मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन क्या दिखाना चाहता था।भाड़े की महिलाओ को लाकर अपने प्रशिक्षणार्थी बता कर केयर्न के अधिकारी अपनी फर्जी वादे पर पर्दा डालने में जूट गए ।केयर्न की महिला अधिकारी का दुःसाहस ही था की बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों और मिडिया को गेट पर ही रोक दिया।केयर्न की अधिकारियो को डर था की कही भाड़े के प्रशिक्षार्थियों का प्रदफास् न हो जाए।।विधायको की ऐसी बेइज्जती शायद पहले कभी हुई हो।आखिर क्या हर्ज था उन्हें अंदर आने देने में।आप अच्छा काम कर रहे हो तो लाखो लोगो के बीच जाना चाहिए।मगर कॉर्न के अधिकारी अपना फर्जीवाड़ा खुलने को लेकर आसंकित थे इसीलिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मिडिया को अंदर तक आने नही दिया।।बेशर्मी और तानाशाही की हद होती है।कमीशनखोरी पे चल रहे इस उद्यमिता केंद्र की उपयोगिता किसी से छुपी नही हैं।लाख पर्दा डालो वास्तविकता तो बाहर आएगी।।।।बाड़मेर में काम करते हे और बाड़मेर के ल9गो का इस तरह सरे आम अपमान।।केयर्न के बुरे दिन शुरू हो गए लगते हैं।।उद्यमिता केंद्र की वास्तविक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को अवगत हो ही जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें