शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण 


बाड़मेर तीन दिवसीय दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बिना किसी तामझाम और करगेट के जालीपा आर्मी रेस्ट हाउस से निकल पड़ी ,उन्होंने बाड़मेर आते बीच रस्ते गाडी रोक नेशनल हाई वे ११२ पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता को परखा। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से नाराज मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को तत्काल तलब किया मगर अधिकारी आढगे घंटे तक मोके पर नही पहुँच पाये जिससे मुख्यमंत्री और नाराज हो कर आगे निकल गयी ,उन्होंने अपना वाहन सीधे जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जाकर रोक ,उन्होंने आक्ष्मीक निरीक्षण किया विभाग का अव्यव्स्थाए देख मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियो को जम कर लताड़ पिलाई ,अधिकारियो को स्पस्ट कहा की बाड़मेर में पेयजल व्यवस्था में सुधर करो वार्ना कुछ भी हो सकता हैं ,उन्होंने विभागीय व्यवस्थाओ के साथ साफ़ सफाई पर भी नाराजगी जताई ,उनके साथ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा सहित कई अधिकारी पीछे पहुंचे। मुख्यमंत्री से पानी   टेस्ट किया बाद में ओवर हेड टेंक को भी देखा ,अव्यवस्थाए देख बिफर गए मुख्यमंत्री ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें