शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे के खिलाफ आज जसवंत समर्थको का आक्रोश जबरदस्त तरीके से फूटा ,जिले में कई स्थानो पर जसवंत समर्थको ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले फूंके ,पुतले फूंकने से पहले गाजे बाजे के साथ शव यात्रा भी निकली ,बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालय के आगे सेकड़ो समर्थको ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,स्वाभिमान अमर रहे के नारे भी लगाये ,बायतु क्षेत्र के परेउ ,रामसर ,गडरा शिव सहित कई स्थानो पर पुतले फूंके 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें