रविवार, 25 अक्टूबर 2015

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।


बाड़मेर बाड़मेर में ओम माथुर के पोस्टर क्या लगे राज्य की राजनीती में आग लग गयी ।।खुद माथुर हैरान। उन्जोने अपना खंडन जारी किया।वास्तविकता हे की ओम माथुर का कोई गट बाड़मेर में नही हे।ऐसे में वडुंधर राजे का चोंकना स्वाभाविक था।उन्होंने माथुर पोस्टर प्रकरण पर पूरी रिपोर्ट मांगी हैं।आखिर पोस्टर किसने लगाये।नगर परिषद् क्षेत्र में स्वीकृति दे गयी ।स्वीकृति नही ली तो पोस्टर हटाए क्यों नही।।मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विरोध की राजनीती हावी रही।कानून व्यवस्था पे कोई ध्यान नही गया मुख्यमंत्री जबरदस्त नाराज होक गयी।।कई आला अधिकारियो पर गाज गिरेगी आने वाले दिनों में।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें