मंगलवार, 24 मार्च 2020

बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन , अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही

  बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन ,  अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही



बाडमेर लोक डाउन की पालना  में पुलिस और जिला प्रशासन  मंगलवार को सख्त हो गया , सड़को पर अनावश्यक वाहनों के चलन को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही कर जनता को कड़ा संदेश दे रहे  । उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा  के साथ  डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह, शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत कई आलाअधिकारी  कार्यवाही को दे रहे है अंजाम ।।जिला प्रशासन अलर्ट मॉड पर। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन हुआ सख्ती बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई शुरू ,अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही  शहर के   सुभाष चौक पर अनावश्यक कार्य से घूम रहे 5 लोगों को दबोचा साथ ही युवकों के पास मिली बाइक एवं स्कूटर को भी किया जब्त।बाड़मेर SDM के नेतृत्व में हुई कार्यवाही धारा 151 के अंतर्गत सभी युवकों को किया गिरफ्तार।बालोतरा सहित उप खंड मुख्यालयों पर भी पुलिस  सख्त ,सडको पर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों को मैं समाज का दुश्मन ,घर में नहीं रहूँगा के स्लाइड पकड़वा फोटो खींच वायरल कर रहे हैं वहीँ बड़े वाहनों के मोटर अधिनियम में भारी भरकम  चालान काट रहे ,बारमेर शहर के चपे चपे पर पुलिसकर्मी नियुक्त  किये गए हैं ,कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ लॉक डाउन की पालना कराने में जुटे जुटे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें