रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया* *जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

 जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया*

*जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

जैसलमेर कोरोना संकरण से आमजन को सुरक्षित रखने और लॉक डाउन 3 की सख्ती से पालना के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।।उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग और लोक सहायक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल थे।।मेहता ने बताया कि बाहरी प्रान्तों में राह रहे जेसलमेर के प्रवासियों को जेसलमेर आने की स्वीकृति देने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने शहर से लगाव के चलते जैसलमेर पहुंचे उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रो से पहुंच रहे सभी प्रवासियों की चेक पोस्टों पर स्क्रीनिंग कर उनके डाटा नाम,पता,मोबाइल नम्बर आदि लिए जा रहे है।साथ ही  उन्हें 14 दिन होंम आईसोलेसन के लिए कहा जा रहा है।।जो संदिग्द लग रहे उन्हें जेसलमेर आते है असपताल आकर सेम्पल देने के लिए पाबंद किया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि अब तक जेसलमेर में पहला और दूसरा लॉक डाउन सफल रहा।।करोना संक्रमण से इस जंग में स्थानीय विधायक,सभापति,केबिनेट मंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियों तथा आमजन के पूरा सहयोग मिला साथ ही प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने टीम वर्क कर बेहतर प्रबंध किए।उन्होंने जेसलमेर की जनता को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लॉक डाउन में कई चुनौतियां आनी है।।सभी एक होकर इस जंग में सहयोग करे यकीनन हम जीतेंगे।कोरोना हारेगा।।लॉक डाउन थर्ड में मार्किट खुलने के बारे में उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान की लोकेशन के साथ परमिशन के लिए आवेदन दे।इन आवेदनों पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और आयुक्त नगर परिषद सहित तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया जो यह तय करेंगे कि किन किन दुकानों को परमिशन दी जाए।।उन्होंने बताया सिनेमा हाल,शॉपिंग मॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे।साथ ही पान ,गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध जारी रहेगा।।उन्होंने लॉक डाउन थ्री की मार्गदर्शिका की पयर्न जानकारी प्रदान की।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें