जैसलमेर -कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,जिलभर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना
सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा
जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने
शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया
और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य
सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।
उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को
देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।
डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण
जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर
में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और
लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों
की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।
जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से
चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण
जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़
चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों
के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण
जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया
गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों
की जरूरतों को पूरा किया गया।
श्रमिकों को की गई समझाईश
जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को
कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।
उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,लिया लॉक डाउन का जायजा
जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप
अधीक्षक श्याम सुंदर ने शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ
शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा
उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त
मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न
पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।इसी प्रकार ढिब्बा
पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली
बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़
की पूजा के निर्देश के साथ ही एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के
निर्देश दिए गये।
सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा
जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने
शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया
और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य
सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।
उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को
देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।
डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण
जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर
में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और
लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों
की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।
जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से
चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण
जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़
चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों
के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण
जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया
गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों
की जरूरतों को पूरा किया गया।
श्रमिकों को की गई समझाईश
जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को
कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।
उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,लिया लॉक डाउन का जायजा
जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप
अधीक्षक श्याम सुंदर ने शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ
शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा
उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त
मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न
पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।इसी प्रकार ढिब्बा
पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली
बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़
की पूजा के निर्देश के साथ ही एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के
निर्देश दिए गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें