सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन, फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल,

लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन,

फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर, 30 मार्च/आम जन की सुविधा के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने
‘‘किराणा आपके घर‘‘ सेवा आरंभ की है। इसमें क्षेत्रवार दुकानदारों की फोन
एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे लॉक डाउन की स्थिति में लोगों
को जरूरत की सामग्री घर बैठे प्राप्त करने की सहूलियत होगी।

 उपभोक्ता द्वारा फोन अथवा व्हाट्सअप पर सामग्री की सूचना दुकानदारों को
भिजवाने पर यह सामग्री घर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह कहा गया है कि इस
सामग्री का भुगतान यथासंभव ऑनलाईन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें