जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में दिनंाक 10.02.2020 को महिला परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे जीजा मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर क द्वारा मेरे को सुनसान ईलाके मंे लेजाकर झाडियों में मेरे साथ खोटा काम किया। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह को दुष्कर्मी को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये। निर्देेषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह मय टीम द्वारा दुष्कर्मी मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर सलाखों के पिदे भिजवाया गया। पुछताछ में मगाराम ने बताया कि उसके पासपोर्ट बनाया हुआ है तथा विदेष जाने वाला था।
विदेष जाने की फिराक में था दुष्कर्मी
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में दिनंाक 10.02.2020 को महिला परिवादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे जीजा मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर क द्वारा मेरे को सुनसान ईलाके मंे लेजाकर झाडियों में मेरे साथ खोटा काम किया। जिस पर पुलिस थाना सांकडा में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह को दुष्कर्मी को तुरंत गिरफतार करने के निर्देष दिये गये। निर्देेषों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा सुल्तानसिंह मय टीम द्वारा दुष्कर्मी मगाराम पुत्र जैठाराम जाति भील निवासी उण्डु पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर सलाखों के पिदे भिजवाया गया। पुछताछ में मगाराम ने बताया कि उसके पासपोर्ट बनाया हुआ है तथा विदेष जाने वाला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें