बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्
कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी पन्नासरए पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।
कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी पन्नासरए पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें