गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा 168 कार्टून अवैध देशी शराब बरामद ,01 गिरफ्तार


      जैसलमेर  जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिह के आदेशानुसार  व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08-07-2020 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिह के नेृतत्व में अवैध शराब विक्रेताआें के खिलाफ कार्यवाही हेतु गठित टीम भंवरलाल उनि॰, सुखदेवसिह उनि॰, अनोपाराम हैड कानि॰, कानि॰ देवेन्द्र कुमार, जोगेंद्र, मनोहरराम, जेतमालदान, कौशलाराम, भोमाराम द्वारा अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रामनगर कॉलोनी जैसलमेर से कुल 168 काटूर्न देशी मदिरा के बरामद करने में सफलता हासिल की है जिनमें 128 कॉटूर्न PET AGRIBIOTECH INDUSTRIES LIMITED AJIT GARH DISTT, (SIKAR) , 27 काटूर्नदेशी फेट राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मील लिमिटेड , 13 काटूर्न GLOBUS SPIRITS LTD. ढोला मारु देशी सादा शराब के पव्वों के बरामद कर मुल्जिम माधुसिह पुत्र मानसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी छतांगढ पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर को अवैध शराब को आगे सप्लाई करने से पूर्व शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम माधुसिह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।





































































































































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें