नाकाबंदी कर कार को रुकवाकर 43 कार्टन अवैध शराब जब्त:2 आरोपी गिरफ्तार

 नाकाबंदी कर कार को रुकवाकर 43 कार्टन अवैध शराब जब्त:2 आरोपी गिरफ्तार 



बालोतरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना नंबरी कार में से 43 कार्टन और 6 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद की। वही कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार को भी जब्त कर लिया है। जिला स्पेशल टीम ने नाकाबंदी कर एक संदिग्ध कार को रुकवाकर कार्रवाई की गई। फिलहाल अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।


बालोतरा पुलिस की स्पेशल ने गांव मूंगड़ा नाकाबंदी कर बिना नंबरी कार को रुकवाया। तलाशी लेने पर कार में कुल 43 कार्टन व 6 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस पर अवैध शराब करते कार ड्राइवर आरोपी गजेंद्रसिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी वेदरलाई व उसके सहयोगी सुरेंद्र सिंह पुत्र पर्वतसिंह निवासी पचपदरा जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। अवेध शराब में उपयोग में ली गई कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।


जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई इमरान खान ने बताया- आबकारी अधिनियम के तहत पचपदरा थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि अवैध शराब कहां से लेकर आ रहे थे और किसको सप्लाई करने वाले थे। कार्रवाई में एएसआई लूंभाराम, कांस्टेबल धन्नाराम, नकाराम, धमेंद्रसिंह, मुकेश कुमार, पचपदरा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, ठाकरसिंह शामिल रहे।

टिप्पणियाँ