नाकाबंदी देख अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कार्पियो लेकर भागे:12 KM पीछा कर पकड़ा, 383 किलो डोडा-पोस्त, मैगजीन और राउंड किए जब्त

 नाकाबंदी देख अवैध डोडा-पोस्त से भरी स्कार्पियो लेकर भागे:12 KM पीछा कर पकड़ा, 383 किलो डोडा-पोस्त, मैगजीन और राउंड किए जब्त




बालोतरा जिले की पचपदरा थाने की दूदवा चौकी ने ऑपरेशन मदमस्त के तहत अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए डोडा-पोस्त से भरी स्कार्पियों को जब्त किया। उसमें से 19 प्लास्टिक कट्‌टों में से 383 किलो डोडा-पोस्त बरामद किए। वहीं स्कॉर्पियो में मैगजीन मय तीन राउंड मिल है।


पुलिस ने स्कार्पियों को जब्त कर लिया है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है।


दूदवा चौकी प्रभारी दुर्गाराम ने बताया- रविवार को दुदवा चौकी पुलिस जाब्ता ने दूदवा गांव के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान बागुंडी की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो वाहन को टीम ने रुकने का इशारा किया गया। लेकिन ड्राइवर पुलिस नाकाबंदी व पुलिस जाब्ता देखकर नाकाबंदी स्थल से पहले गाड़ी को घुमाकर भगाने लगा।


इस पर पुलिस टीम ने सरकारी वाहन से पीछा किया गया तो ड्राइवर स्कॉर्पियो को लेकर बागुंडी मेघवालों की ढाणियों तक करीबन 12-13 किलोमीटर भगाकर ले गया। तब तक पंचर स्कॉर्पियो का आगे टायर व व्हील पुरी नष्ट हो गई। अज्ञात आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वाहन स्कार्पियों को सड़क के साइड मे छोड़कर भाग गए।


स्कॉर्पियो में मिले बड़ी संख्या में अवैध डोडा, अवैध हथियार


पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर 19 प्लास्टिक के कट्‌टों में कुल 383.790 किलोग्राम अवैध डोडा मिले। आगे की ड्राइवर सीट के पास एक अवैध पिस्तौल की मैगजीन मय तीन राउंड भरे हुए पाए गए। इसको जब्त किया गया। स्कॉर्पियो वाहन पर नंबर अंकित नहीं है साथ वाहन के इंजन नंबर और चैसिस नंबर मिटाए हुए हैं।


पुलिस ने इस संबंध में पचपदरा थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, नरपतराम, जोगाराम, मेघाराम, जसाराम, खीयाराम और ध्रुव प्रहलाद शामिल रहे।

टिप्पणियाँ