रविवार, 24 मार्च 2013

जैसलमेर पुलिस आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' के तहत किला पर साझा श्रमदान



जैसलमेर पुलिस   आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' के तहत किला पर साझा श्रमदान


जैसलमेर शहर जैसलमेर को सुन्दर बनाने के लिए शहरवासियों एवं होटल मालिको तथा अन्य लोगो द्वारा चलाये जा रहे ''आर्इ लव जैसलमेर'' अभियान के तहत सोनार दूर्ग पर किये जाने वाले श्रमदान में 
 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर से रमेश खिडिया उनि एवं पीराराम उनि के नेतृत्व में हैड कानि0 निशिचल केवलिया मय 21 कानिस्टेबलो द्वारा लक्ष्मीनाथजी के मंदिर के पास श्रमदान कर शहर जैसलमेर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने हेतु अपनी भागीदारी दी। ऐसे कहे तो आज दो अभियानो में एक रूपता दिखार्इ दी जिसमें पुलिस द्वारा शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को लपकों द्वारा परेशान करने की घटना पर पाबंदी लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकल'' एवं शहर जैसलमेर में आने वाले सैलानियों को सुन्दर शहर दिखाने के लिए आपरेशन ''आर्इ लव जैसलमेर'' का मेलजोल दिखार्इ दिया। जिसमें पुलिस एवं स्थानिय लोगो द्वारा रूचि दिखाकर श्रमदान किया तथा शहर जैसलमेर को साफसुथारा रखने का प्रण लिया। पुलिस विभाग आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर श्रमदान करके अपनी भागीदारी देता रहेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शहरवासियों से अपील भी कि है कि पुलिस हर वक्त आपके साथ है। आप भी पुलिस के हर अभियान को सफल बनाने हेतु, हरसम्भव पुलिस का सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें