जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकली भारतीय मुद्रा(नोट) के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

   जैसलमेर    जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे मामलो मे त्वरित कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान,  कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व ओमप्रकाष की टीम बनाकर तकनीकी सहायता व मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर मुखबिर खास से दिनांक 13.12.2020 को इतला मिली कि बस स्टेण्ड पोकरण पर एक व्यक्ति नकली भारती मुद्रा (नोट) लेकर घुम रहा है।

कार्यवाही पुलिस
इतला विश्वसनीय होने से उनि मोहम्मद हनीफ मय जाब्ता कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम ओमप्रकाश जरिये प्राईवेट वाहन थाने से रवाना होकर एसबीआई बैक पोकरण पहुच बैंक कर्मचारी भरतसिह को वास्ते नकली मुद्रा पहचान करने हेतू साथ लेकर माफिक इतला मुखबिर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति को दौराने तलाष रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण की तरफ से संदिग्ध को आते देखकर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त संदिग्ध को रोककर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर होना बताया जिसकी तलाषी ली गई 100 के 20 व 500 का एक नोट मिले सभी नोटों को रोशनी से घोर कर देखा तो सभी नोटों के वाटर मार्क चिन्ह पर गांधी जी का फोटो नही दिख रहा था । सभी नोटों के अंक चमकीन नही है तथा सभी नोटों पर सुरक्षा धागा पर आरबीआई तथा भारत नही छिपा था जिन नोटों को बैक कर्मी ने सभी नोटों को देखकर सभी नोट को नकली होना बताया उक्त सभी नकली नोटों को अपने पास रखने का शैतानसिह को कारण पूछा तो उसने बताया की मदनसिह राजपुरोहित निवासी पुसड पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर ने मुझे आज दिये है तथा असली के रूप में नकली नोट उक्त चलाने को कहा था। जिस पर नकली नोट बरामद किये जाकर मुल्जिम शैतानसिह पुत्र मागूसिह जाति राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी सोढो की ढाणी वाया सांफा फांटा भोमजी पुलिस थाना सिणधरी जिला बाडमेर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम से पुछताछ जारी है।

टिप्पणियाँ