जैसलमेर;अच्छी पहल: दूल्हे ने लौटाया 11.11 लाख रुपए का टीका
जैसलमेर पुलिस में कार्यरत कानसिंह राजावत ने शादी में 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का टीका लौटाकर समाज में मिसाल कायम की। पपूसिंह के पुत्र कानसिंह राजावत की शादी संबलपुरा के राजेंद्रसिंह राणावत के यहां तय हुई थी। जिस पर बारात के संबलपुरा पहुंचने पर दूल्हे को टीका दस्तूरी में 11.11 लाख रुपए भेंट किए गए। जिस पर कानसिंह ने सिर्फ 1 रुपए व नारियल लेकर टीका दस्तूरी लौटा दी। कानसिंह ने बताया कि समाज को इस प्रथा को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। यह प्रथा अब कुरीति का रूप ले चुकी है। आज के युवाओं को इसमें पहल करते हुए टीका दस्तूरी की कुप्रथा को बंद करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें