मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस* आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

कोरोना वारियर्स जैसलमेर पुलिस रियल हीरो,जैसलमेर वासियो के दिलो में बस गई पुलिस*

आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिंद्धु ने

चंदन सिंह  भाटी
डॉ किरण कंग सिंद्धु


जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब से जंग का ऐलान लॉक
डाउन के माध्यम से स्वर्ण नगरी में हुआ है पहले दिन से कोरोना वारियर्स
के रूप में स्वर्ण नगरी वासियो के दिल जीत पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग
सिद्धू के कुशल नेतृत्व में जेसलमेर पुलिस एक नम्बत पायदान पर बनी हुई
है।।आयरन लेडी के नाम को सार्थक कर दिखाया डॉ किरण कंग सिद्धू ने।।


जनता कर्फ्यू के साथ शुरू हुई जेसलमेर पुलिस की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक
की बेहतरीन टीम ने लॉक डाउन और पोकरण में कर्फ्यू के दौरान बखूबी
निभाई।यही वजह है कि जेसलमेर वासी आज जैसलमेर पुलिस को एक वास्विक नायक
के रूप में सलाम कर रहे है।।जैसलमेर पुलिस के कर्तव्य के प्रति निष्ठा
,लग्न और जज़्बे को जेसलमेर के युवा ,वरिष्ठ ,महिलाएं सोसल मीडिया पर न
केवल सराह रहे बल्कि जेसलमेर पुलिस को आदर्श पुलिस के रूप में आभार प्रकट
कर रहे है।यही वजह से जेसलमेर पुलिस को द रियल हीरो का तमगा भी जनता ने
दे दिया।।

जेसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग अपनी पुलिस टीम के साथ अपने परिवार
और छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर कानून व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने
में जुटी रहती है।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक युवा तुर्क राकेश बैरवा,पुलिस
उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण, पोकरण उप
अधीक्षक मोटाराम चौधरी सहित जेसलमेर पुलिस के समर्पित महिला और पुरुष
पुलिसकर्मियों ने जिस निष्ठा के साथ अपना फर्ज कोरोना जंग में निभाया वह
सालों तक याद रखा जाएगा ।जजेसलमेर की जनता ने भी जेसलमेर पुलिस का सम्मान
रखते हुए हर कदम पर पूर्ण सहयोग दिया।।जजेसलमेर में गत 22 दिनों में एक
भी दिन ऐसा नही आया जब पुलिस को लोगो के साथ सख्ती और आक्रामक होना पड़ा
हो।।लॉक डाउन सफल होने में यदि सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वह जेसलमेर
की प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी
निभाई।।पुलिस ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी निरंतर निभा
रहे।।असहाय ,जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट अपने हाथों से उपलब्ध करवा रहे
तो सेनेटाइजर और मास्क भी इन्होंने अपने खर्चे से उपलब्ध कराए।।कोरोना
वायरस को लेकर जो जिम्मेदारी पुलिस ने  निभाई वह इतिहास बनेगी।।पुलिस
अधिक्षक खुद जिला कलेक्टर के साथ मध्य रात्रि को दूर दराज के गांवो में
व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़ती है तो पोकरण में कोरोना संक्रमित केस
आने के बावजूद बिना किसी ख़ौफ़ के पोकरण को जिस तरह पुलिस का चक्रव्यूह रच
लॉक किया वह काबिल ए तारीफ है।।पुलिसकर्मी 14 से 16 घंटे अपना कर्तव्य
पालन कर रहे हे तो अधिकारियो ने अपने आपको चौबीस घंटे उपलब्ध रखा हैं
,साइबर सेल  कार्मिको का ज़ज़्बा भी कम नहीं हे ड्रोन के माध्यम से चौबीस
घंटे पुरे शहरी क्षेत्र निगाह रखे हैं

ग्रामीण क्षत्रो चाहे मोहनगढ़ हो या नाचना या रामगढ़ या फतेहगढ़ सभी जगह
जेसलमेर पुलिस मुस्तैदी से अपना राष्ट्र धर्म और फर्ज निभाते नजर
आएंगे।।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा मध्य रात्रि को ही अपने
जवानों की टोह लेने पैदल निकल पड़ते है बिना किसी लवाजमे के।।तो पुलिस उप
अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह लोगो को अच्छे से समझाईस कर रहे है वही सिटी
कोतवाल किशन सिंह चारण शहर की व्यवस्थाओं का जिम्मा बखूबी निभाये हुए
है।।दिन रात की गश्त के बावजूद जेसलमेर पुलिस के किसी भी वॉरियर के चेहरे
पे शिकन नही।।संकट की इस घड़ी में जेसलमेर पुलिस अपने कर्तव्य परायणता
,निष्ठा ,लगन और अपनेपन के चलते लोगो के दिलो दिमाग पे छा गए।।पुलिस की
सबसे बड़ी सफलता और इनाम यही है कि लोग जेसलमेर पुलिस का सम्मान दिल से
करते है उनका मान रखते है।।जिसके चलते आपसी सौहार्द बना हुआ है।।

कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन सफल बनाने के साथ साथ आमजन के संकट
की इस घड़ी में जैसलमेर पुलिस एक परिवार की तरह जज्बे और निष्ठां के साथ
खड़ी हैं,आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो यह हमारा प्रथम दायित्व हे
जिसे टीम पूरी निष्ठां के साथ निभा रही हैं,आमजन का पुलिस को पूरा सहयोग
और सम्मान मिल रहा हे जो हमे और जिम्मेदार बनता हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें