पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:जैसलमेर पुलिस ने फलोदी में पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट में की कार्रवाई
पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:जैसलमेर पुलिस ने फलोदी में पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट में की कार्रवाई
जैसलमेर पुलिस ने सदर थानाधिकारी बगडू राम के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, सिमरथाराम व जनमेत ने कार्रवाई करते हुए एक इनामी अपराधी को पकड़ा है।
सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम ने बताया कि- कोतवाली थाने के एनडीपीएस एक्ट में 5 हजार रुपए के इनामी फरार आरोपी मांगीलाल विश्नोई निवासी लोहावट को गिरफ्तार किया। मांगीलाल से पूछताछ जारी है।
एसएचओ बगड़ूराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बगड़ू राम थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कि गई। टीम द्वारा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांटेड 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी मांगीलाल पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी चन्द्र नगर पुलिस थाना लोहावट को गिरफ्तार किया गया। मांगीलाल से पूछताछ व जांच जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें