सोमवार, 27 जनवरी 2014

जैसलमेर पुलिस डायरी। ।आज के अपराध समाचार


आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 03 लपके गिरफतार

शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत दिनांक 25.01.2014 एवं कल दिनांक 26.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 03 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2014 को लालेखा पुत्र रोजेखा निवासी जोरानाडो शिव, बाडमेर हाल होटल पैलेश हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को निरज बस स्टेण्ड के पास से एवं दिनांक 26.01.2014 को र्इशाकखा पुत्र बचायेखा निवासी हडडा हाल होटल मोनिका कलाकार कालोनी जैसलमेर एवं मेहराबखा पुत्र सदीकखा निवासी मोडड़ी हाल होटल पोल हवेली जैसलमेर को एयरफोर्स चौराहे के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।


गत 10 साल से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के स्थार्इ वारंटियोंभगौडोपीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में 10 साल पूर्व वर्ष 2004 को दर्ज वाहन दूर्घटना मुकदमें में वांछित स्थार्इ वारंटी सुमारखा पुत्र हबीबखा मुसलमान निवासी कुंजलरी को आज दिनांक 27.01.2014 को रविन्द्र बोथरा उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नवलसिंह, श्रवण कुमार, कानि. हाथीसिंह, शोभसिंह, विजयसिंह, गुमानसिंह पंकज कुमार एवं भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर जैसलमेर ढिब्बा पाडा से गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।


सुखा दिवस के दिन दिनांक 26 जनवरी को शराब बेचते 01 गिरफतार

कल दिनांक 26.01.14 को सुखा दिवस के दिन जरिये मुखबीर शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सूचना मिली कि गफुर भटठा जैसलमेर मे एक व्यकित शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से शैतान सिंह सउनि, मय हैड कानि. प्रेमशंकर, कानि. अचला राम, दिनेश कुमार एवं जालम सिंह जरिये सरकारी वाहन के गफुर भटठा जैसलमेर पहुंच मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र बुद्व सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल नि0 तेजमालता थाना झिंझनीयाली हाल गफुर भटठा जैसलमेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर, 77 पव्वे अग्रेजी शराब, 63 पव्वे सादा शराब व 6000रू0 नगद बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा मेे भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें