शनिवार, 28 मार्च 2020

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली
लुधियाना में कोरोना वायरस के पहले ...

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ डटा हुआ हैं,कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को होम आइसोल्युट किये जाने के साथ उनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं ,दो रोज पूर्व चौहटन से रेफर हुए दोनो संदिग्धों  और तीन अन्य सहित पांच जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की संस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की गुरुवार को चौहटन सीएचसी से दो जनों कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध मरीज मान बाड़मेर  रेफर किया था. इसके साथ तीन अन्य लोगो को भी संदिग्ध आईसोलेट किया था तथा इनकी नमूने जाँच के लिए जोधपुर भेजे थे,पांचों की शनिवार को जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गई ,पांचो की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं ,उन्होंने बताया की जिले से अब तक ३४ व्यक्तियों को संदिग्ध मान उनके नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव प्राप्त हुई ,उन्होंने बताया की जिले में तीन सौ दस के करीब मरीजों को संदिग्ध मान होम आईसोलेट किया हुआ हैं ,जिनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं



  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें