जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन
शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया जाकर वाहन जब्त*,बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही
जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा गया है।
जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन
में जिले समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र
में तैनात है तथा जिले की सीमा पर नाकांबन्दी की गई है। जिससे बाहर का
वाहन जैसलमेर में प्रवेश ना हो सके। इसके साथ लॉकडाउन का पालन नही करने
वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गई। जिनके तहत शहर कोतवाल
किशनसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24-03-2020 को शहर जैसलमेर में
मोटरसाइकिल पर घूमते हुए अमित पुत्र प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी कोटडी
एवं भूपत सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी लखनिया की
ढाणी, झिनझिनयाली के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल जब्त की कई।
परमाणु नगरी में लोक डाउन का व्यापक असर ,पुलिस ने मोर्चा संभाला
पोकरण लॉकडाउन को लेकर पोकरण पुलिस हुई सख्त,पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा के की मॉनिटरिंग मे पुलिस कर रही है कार्यवाही,शहर के बाजार व मोहल्ले में घूम रही है पुलिस की गाड़ियां, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार लाउड स्पीकर के जरिये कर रहे हैं अपील,कोई भी व्यक्ति बिना काम नहीं निकले घर से बाहर,आमजन को कोरोना महामारी की दे रहे हैं पूरी जानकारी, सुरक्षा को लेकर भी दे रहे हैं जानकारी, बिना काम निजी वाहनों चालक नहीं घूमे शहर में की जा रही हैं अपील,फालतू घूम रहे वाहन चालकों के वाहन किये जब्त,कोरोना को हराना है तो आमजन करे प्रशासन को सहयोग,अपने घर से नहीं निकले कोई भी व्यक्ति बाहर, सरकार के निर्देश की करे पालना,पुलिस की सख्ती से शहर में पसरा सन्नाटा,शहर के जगह -जगह पर पुलिस के जवान है मौजूद,आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है, जान है तो जहान है।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले की आमजन से अपील की है कि आप
लॉकडाउन की पालना करे तथा अपने घरों में रहे, स्वयं एवं अपने परिवार को
सुरक्षित करे। जो कोई भी लॉकडाउन की पालना नही करेगा तथा बिना किसी
आवश्यक कारण के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
==============================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें