जैसलमेर विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण
जैसलमेर 15 मार्च 2020 / जैसलमेर जिला स्तर से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सुल्ताना, चिन्नू, फलसूण्ड, लोहारकी, देवीकोट, पूनमनगर, मदासर, नोख, नाचना, भारेवाला, भीखोडाई, भणियाणा, सांकडा, झिनझिनयाली एवं रामगढ कुल 15 सेक्टर की आषा सहयोगिनियों , एएनएम तथा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर के सुपरवाईजरी स्टाॅफ को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित विडियों काॅन्फ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ने उपस्थित सम्भागियों को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विडियों काॅन्फ्रेन्स में विभाग के जिला प्रभारी डाॅ देवेन्द्र सोंधी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्थापित आईषोलेषन वार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ एम.डी.सोनी ने मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह कडवासरा ने वीएचएनएससी एवं जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।
जैसलमेर 15 मार्च 2020 / जैसलमेर जिला स्तर से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सुल्ताना, चिन्नू, फलसूण्ड, लोहारकी, देवीकोट, पूनमनगर, मदासर, नोख, नाचना, भारेवाला, भीखोडाई, भणियाणा, सांकडा, झिनझिनयाली एवं रामगढ कुल 15 सेक्टर की आषा सहयोगिनियों , एएनएम तथा ब्लाॅक एवं सेक्टर स्तर के सुपरवाईजरी स्टाॅफ को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित विडियों काॅन्फ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ने उपस्थित सम्भागियों को कोरोना वायरस कंे बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। विडियों काॅन्फ्रेन्स में विभाग के जिला प्रभारी डाॅ देवेन्द्र सोंधी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाह नही फैलाने एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ बी.एल.बुनकर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु स्थापित आईषोलेषन वार्ड के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ एम.डी.सोनी ने मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय सिंह कडवासरा ने वीएचएनएससी एवं जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने एनसीडी सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें