शनिवार, 28 मार्च 2020

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*


जैसलमेर *पिछले कोई बीस दिनों से जैसलमेर  के प्रशासन ने विश्वव्यापी
महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन को इससे सुरक्षित रखने
के लिए जी जान से जुटे है।मगर पिछले दो दिनों में बीस दिनों की मेहनत पर
पानी फिरता नजर आ रहा है।।लग यह रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से
बचाव का कम और आपदा राहत पर ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है।।PM, CM, और
DM की मंशा है कि लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जो सुबह कमाने जाते है शाम
को खाने का प्रबंध करके आते है।या विधवा,असहाय,दिव्यांग,बुजुर्ग, या बेहद
जरूरतमंद भूखा नही रहे।।जब तक लॉक डाउन चले इनके लिए खाने का प्रबंध
हो।।सरकार और जिला प्रशासन की अपील पर बहुत से भामाशाह सहयोग के लिए आगे
भी आये।।मगर क्या हो रहा है।।उपरोक्त लिखित श्रेणी के लोग आज भी वंचित से
सहायता से।।ऐसे लोग सहायता सामग्री लेने उमड़ रहे है जो थोड़े बहुत सक्षम
है।यह समय की नजाकत है कि सक्षम लोग थोड़ा धैर्य रखे अगर आपके पास दस बीस
दिन का राशन है तो पहले उन लोगो तक सहायता सामग्री पहुंचने दे जो वास्तव
में जरूरतमंद है।।जिला प्रशासन ने अच्छे से व्यवस्थाएं की।मगर उन
व्यवस्थाओं को कुछ लोग खराब करने में जुटे है।।सहायता या सहयोग करने का
विरोध नही है विरोध सहायता करने के तरीके का है।।मकसद यह है कि भीड़ न हो
।लोग अपने घरों में रहे।।घर घर सामग्री पहुंचे।।मगर वितरण करने वाले एक
जगह वाहन खड़ा कर भीड़ ऐसे एकत्रित कर लेते है जैसे चुनावी सभा करनी
हो।।सामाजिक दूरी का मूल मकसद इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकतों से हम
खो रहे है।जब सामग्री के नाम भीड़ एकत्रित करनी है तो कैसे कोरोना को रोक
पाओगे।।समझदारी इसी में है कि भामाशाह जो भी सहयोग देना चाहे जिला
प्रशासन के माध्यम से दे।जिला प्रशासन भी अपने अपने शहरों से वोलियेन्टर
की मांग करे।निस्वार्थ सेवा करने वाले खूब आएंगे।।मोहल्ला या वार्ड वाइज
तीन तीन वोलियेटर्स की टीम बनाये।।इन टीमो के माध्यम से डोर टू डोर
सहायता सामग्री पहुंचाए।।साथ ही जिन मोहलो या वार्डो में सामग्री वितरित
करनी है उसमें एक दिन पहले वोलियेन्टर भेज कर जरूरतमंदों की सूची
बनवाये।उनके घरों को चिन्हित करें।फिर सामग्री वितरित करे।जिला प्रशासन
को भामाशाहों द्वारा सीधे ही सामग्री वितरित करने पर रोक लगनी
चाहिए।।नहीं को कोरोना के संक्रमण से बचने की लड़ाई हम हार जाएंगे।हमारे
मकसद ,लक्ष्य सब खत्म हो जाएगा।।हमे अभी लंबी लड़ाई कोरोना के खिलाफ लड़नी
है।लोगो को सुरक्षित भी रखना है।उन्हें घर मे रहने का आदि भी करना
है।।इसीलिए योजना बद्ध तरीके से ही सामग्री वितरित करने की योजना बनाई
जाए।।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें