बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाडमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाडमेर जिले में  कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण की धमचक जारी हैं ,बुधवार प्रातः आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में तैंतीस  नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,बाड़मेर में पच्चीस और बालोतरा उप खंड में आठ पॉजिटिव मामले आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 56 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट में से 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं पोजिटिव की संख्या 25 है। जो कि 02 चौहटन, 02 पनघट रोड़, 07 गायत्री चोक, 05 मेगा उत्तरलाई, 01 थुंबली, 01 गडरा रोड़, 02 ढाणी बाजार, 01 राय कोलॉनी, 01 राम नगर, 01 गूंगा, 02 काऊ खेड़ा कवास के है। बारमेर में मंगलवार को ५६ कोरोना पॉजिटिव आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज   कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बाड़मेर  पातः कालीन जांच रिर्पोट में 13 निगेटिव  , 8 पोजिटिव हैं । पोजिटिव केस बालोतरा  शहर से 7 है तथा पचपदरा से 1 केस है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें