बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ,प्रशासन के प्रयास बार बार विफल हो रहे हैं ,गुरुवार को जिले का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दर्ज हुआ,आज आई तीन रिपोर्ट में कुल पचास कोरोना पॉजिटिव केस आये ,जिसमे बाड़मेर और बालोतरा उप खंड के ज्यादा केस हैं ,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कोविड -19 की गुरुवार को साय कालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर रिपोर्ट मे 144 निगेटिव व 1 पोजिटिव केस सेवनियाला गांव का आया है।इसी तरह कोविड -19 की गुरुवार को प्रातःकालीन राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा रिपोर्ट मे 55 निगेटिव व पोजिटिव केस 15 आये है जिसमें बालोतरा शहर 10 ,ईदराना,महिलावास,सिवाना, चानदेसरा,आसोतरा का एक -एक केस आया है।जिले मे आज कोविड - 19 के पोजिटिव केस कुल 50 आये है।
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ,प्रशासन के प्रयास बार बार विफल हो रहे हैं ,गुरुवार को जिले का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दर्ज हुआ,आज आई तीन रिपोर्ट में कुल पचास कोरोना पॉजिटिव केस आये ,जिसमे बाड़मेर और बालोतरा उप खंड के ज्यादा केस हैं ,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कोविड -19 की गुरुवार को साय कालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर रिपोर्ट मे 144 निगेटिव व 1 पोजिटिव केस सेवनियाला गांव का आया है।इसी तरह कोविड -19 की गुरुवार को प्रातःकालीन राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा रिपोर्ट मे 55 निगेटिव व पोजिटिव केस 15 आये है जिसमें बालोतरा शहर 10 ,ईदराना,महिलावास,सिवाना, चानदेसरा,आसोतरा का एक -एक केस आया है।जिले मे आज कोविड - 19 के पोजिटिव केस कुल 50 आये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें