बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें