सोमवार, 20 जुलाई 2020

अपडेट बाड़मेर 24 घंटे में पुलिसकर्मी सहित 117 कोरोना पॉजिटिव आये सामने

अपडेट बाड़मेर  24 घंटे में पुलिसकर्मी  सहित 117  कोरोना पॉजिटिव आये सामने  


बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 24  घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव आये पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव केस सरहदी क्षेत्र गडरारोड के ग्रामीण इलाको से आये,इनके गागरिया  पुलिस चौकी का एक कार्मिक शामिल हैं ,13 मामले बालोतरा उपखण्ड के सोमवार सुबह आये ,जिनमे छह बालोतरा शहर और सात ग्रामीण क्षेत्रो से.चौबीस घंटे में  117  कोरोना पॉजिटिव केस आये

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।सोमवार सुबह बालोतरा में 13 पॉजिटिव केस सामने आये एक गुड़ामालानी।,दो केस रामसर क्षेत्र के हे ,झाडवा ,गागरिया पुलिस चौकी से ,कोरोना पाक सीमा पर दस्तक दे चूका आज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें