रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला , ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला ,  ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज गाँधी कॉलोनी  निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह चौथा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 21  कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की गाँधी नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।गाँधी नगर में पूर्व में कोरोना मरीज मिल चूका हैं ,यहाँ प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा हैं ।

व्ही रात्रि को इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

-----------------------------------------




  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें