एक्स गर्लफ्रेंड के भाई की चाकू मारकर हत्या की:खुद की ट्रेन से कटकर जान दी; लड़की ने नौकरी लगते ही ब्रेकअप किया था

 एक्स गर्लफ्रेंड के भाई की चाकू मारकर हत्या की:खुद की ट्रेन से कटकर जान दी; लड़की ने नौकरी लगते ही ब्रेकअप किया था



केरल के कोल्लम में युवक ने पूर्व प्रेमिका के भाई की चाकू से हत्या कर दी। हमले में प्रेमिका का पिता भी घायल हुआ। घटना उलियाकोवी इलाके में 17 मार्च की शाम करीब 7 बजे हुई। इसका CCTV भी सामने आया। जिसमें गंभीर घायल युवक गली में भागते हुए सड़क पर गिरता नजर आया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम तेजस राज (23) और मृतक युवक का नाम फेबिन जॉर्ज गोमेज (21) है। हत्या करने के बाद तेजस ने भी ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। उसकी डेड बॉडी कब्जे में ली गई है।

पुलिस ने बताया कि तेजस बेरोजगार था। लड़की की प्रमुख बैंक में नौकरी लग गई थी। परिवार के दबाव में उसने तेजस से ब्रेकअप कर लिया था। इसी बात से तेजस नाराज चल रहा था और उसने घटना के अंजाम दे दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तेजस कार से सोमवार शाम को पूर्व प्रेमिका के घर पहुंचा था। वहां उसकी प्रेमिका के परिवार से बहस हुई। इसी दौरान उसने फेबिन पर चाकू से हमला कर दिया। वो गंभीर हो गया। बेटे को बचाने में लड़की के पिता भी घायल हो गए।

घटना का CCTV भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि गंभीर घायल फेबिन गली में भाग रहा था। कुछ कदम चलने के बाद वो जमीन पर गिर जाता है। उसने गिरता देख कुछ लोग उसकी और दौड़ते नजर आ रहे हैं।

घटना को अंजाम देने वाला तेजस कार समेत मौके से भाग निकला। इधर गंभीर हालत फेबिन और उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने फेबिन को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी ने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया

मौके से भागने के बाद करीब 3 किमी दूर कडप्पाक्कडा इलाके पहुंचा। वहां पर ट्रेन के कटकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि तेजस ने पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास की थी। लेकिन फिजिकल में फेल हो गया था। इसके बाद से उसकी प्रेमिका ने उससे दूरी बना ली थी।

स्कूल से साथ थे, इंजीनियरिंग भी साथ की

पुलिस ने बताया कि सामने आया है कि आरोपी और उसकी पूर्व प्रेमिका कई साल से साथ थे। उनकी स्कूलिंग साथ हुई थी। इसके बाद दोनों ने इंजीनियरिंग भी साथ ही की थी। लड़की की बैंक में जॉब लग गई थी। वहीं तेजस के पास सरकारी नौकरी नहीं थी।

टिप्पणियाँ