तांत्रिक बनकर जेवरात-लाखों रुपए हड़पे, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार:1.80 लाख रुपए बरामद, बुजुर्ग को रुपए डबल करने का दिया था झांसा
तांत्रिक बनकर जेवरात-लाखों रुपए हड़पे, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार:1.80 लाख रुपए बरामद, बुजुर्ग को रुपए डबल करने का दिया था झांसा
बालोतरा जिले की मंडली पुलिस ने धोखाधड़ी, तांत्रिक बनकर झांसा देकर जेवरात व लाखों रुपए हड़पने के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। दो माह पहले दोनों ने बुजुर्ग को रुपए दुगुने करने का झांसा देकर जेवरात व रुपए हड़पे थे। फिलहाल पुलिस ने 1.80 लाख रुपए रुपए बरामद किए हैं। जेवरात सहित अन्य माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार मंडली बलाऊ सांसण निवासी किशनाराम पुत्र बाबूराम ने 3 फरवरी को पुलिस थाना मंडली में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने तांत्रिक बनकर पिता से रुपए दुगने करने का झांसा देकर सोने के जेवरात व 7 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
डिटेन कर पूछताछ की तो जुर्म कबूल किया
मंडला थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया- रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पीड़ित से पूरे मामले की जानकारी ली गई। पीड़ित से आरोपी के हुलिया पूछकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीम ने परंपरागत व तकनीकी आधार पर तांत्रिक बन ठगी करने वाले प्रेमी समजूनाथ (50) पुत्र अर्जुननाथ निवासी रामनगर रीको बाड़मेर और उसकी प्रेमिका आसुड़ी (45) पत्नी चंद्र नाथ निवासी भीमरलाई पचपदरा बालोतरा को डिटेन किया गया।
पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले पीड़ित से हड़पी 1.80 लाख रुपए बरामद किए गए। वहीं बाकी रुपए पार्टी करने, घूमने-फिरने व शौक-मौज करने में खर्च कर दी।
धोखाधड़ी से हड़पी सोने की अंगूठी व गले में पहनने का फूल प्रेमिका आसूड़ी ने अपनी भतीजी बदामी उर्फ गंगा के पास होना बताया। इस संबंध में अग्रिम अनुसंधान व माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सालुराम, कॉन्स्टेबल रोहिताश, घनश्याम, महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें